सपने में अप्सरा देखना
दोस्तों आप रात को अनेक अनेक प्रकार के सपने देखते हैं और हर और हर सपना का अपना एक विशेष स्वप्न फल होता है वही सपनों में से एक स्वप्न है सपने में अप्सरा देखना जी हां अप्सराएं जो कि स्वर्ग में इंद्र के दरबार में अपनी सुंदरता से मनोरंजन का कार्य करती थी आपने उनकी कहानियां भी सुनी होंगी वही अप्सराएं यदि आपको आपके सपने में दिखाई देती हैं तो किस बात का संकेत है क्या बतलाना चाहता है यह सपना |
सपने में अप्सरा देखना - सपनो का मतलब
तो दोस्तों स्वप्न विज्ञान के अनुसार स्वप्न में यदि आप किसी अप्सरा को देखते हो तो इसे अत्यधिक शुभ स्वप्न माना गया है जो कि इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले दिनों में आपको मान सम्मान प्राप्त होगा साथ ही साथ आपको धन का वैभव भी प्राप्त होगा।
तो मुझे लगता है जो जानकारी हमने आप को देने की कोशीश की आप के काम आई होगी ।धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment