सपने में अंगरक्षक देखना
नमस्कार दोस्तों आज की इस चर्चा में हम बात करने वाले हैं अंगरक्षक के विषय में अंगरक्षक जिसे हम इंग्लिश में बॉडीगार्ड नाम से परिचित हैं तो यदि आप स्वप्न में अंगरक्षक को देखते हैं तो क्या मतलब हुआ इसका वैसे तो अंगरक्षक आप की सुरक्षा के लिए होते हैं तो क्या आपकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई इसका प्रभाव है क्या आप की सुरक्षा बढ़ेगी आप अधिक सुरक्षित होंगे आने वाले दिनों में यह आपके जीवन में कोई खतरा है क्या है इसका मतलब तो चलिए जानते हैं स्वप्न विज्ञान के अनुसार इसका क्या अर्थ है
तो स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में अंगरक्षक का देखा जाना थोड़ा नकारात्मक प्रभाव दिखाने वाला स्वप्न है हम यहां पर ऐसा नहीं कहेंगे किसका प्रभाव पूर्ण रूप से अशुभ ही है पर थोड़ा सा नकारात्मक जरूर है जो इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले दिनों में आपको किसी तरह की चोट लगने की संभावना है हो सकता है आप कहीं गिर जाएं हो सकता है आप खेलते समय आप को चोट लग जाए हो सकता है गाड़ी चलाते समय आप को चोट लग जाए चोट लग सकती है किसी भी कारण से संभावना है लेकिन वह अत्यधिक गंभीर होंगे इसके विषय में यहां पर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है तो इस तरह हम यह कह सकते हैं कि सपने में अंगरक्षक का देखा जाना ना तो नकारात्मक प्रभाव दिखाता है ना तो सकारात्मक प्रभाव देता है
तो मुझे लगता है कि इस संबंध में मैंने जो आपको जानकारी दी वह आपको पसंद आई होगी इस तरह की और जानकारियों के लिए आप हमारी फेसबुक पेज को like kare
dhanyavad
0 comments:
Post a Comment