सपने में आरा देखना /sapne me aaraa dekhana

सपने में आरा देखना
दोस्तों आरा तो आपने देखा ही होगा आरा जिसे अमूमन लकड़ी काटने के लिए उपयोग किया जाता है काफी धारदार होता है  ऐसे में यदि और आप सपने में देखते हैं तो इसका क्या मतलब होगा क्या यह कोई शुभ फल देने वाला स्वप्न है या इसका कोई अशुभ स्वप्न फल होगा अखिर स्वप्न विज्ञान इस संबंध में क्या कहता है।
सपने में आरा देखना
तो तुम स्वप्न  विज्ञान के अनुसार सपने में आरा देखना वैसे तो एक शुभ स्वप्ने है लेकिन इसकी स्थिति बदल जाने पर उसका प्रभाव भी अलग हो जाता है यहां पर हम दो तरह की अलग-अलग स्थितियों के बारे में बात करेंगे और दोनों ही स्थितियों में अलग-अलग प्रभावों को भी बदलेंगे तो चलिए जान लेते हैं।

सपने में आरा चलता हुआ देखना

दोस्तों सपने में यदि आप आरा चलता हुआ देखते हैं यानी कि इससे किसी तरह की लकड़ी को काटा जा रहा है और यह वर्किंग कंडीशन में है तो ऐसे में इसका प्रभाव अत्यधिक शुभ होगा यह इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके संकट शीघ्र ही समाप्त हो जाएंगे यानी कि आपको किसी तरह की कोई समस्या रही हो कोई परेशानी रहे हो किसी चीज की वजह से आप दुविधा में रहे हो समझता चाहे किसी भी तरह की रहे हो अवश्य शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी इस तरह के संकेत मिलते हैं।

सपने में रुका हुआ आरा देखना।

loading...
दूसरी दूसरी स्थिति है जहां पर आपने आरा तो देखा है लेकिन उस आरे से कुछ भी कांटा नहीं जा रहा है तब इस स्थिति में इसका प्रभाव थोड़ा नकारात्मक हो जाता है यहां पर इस बात के संकेत मिलते हैं कि आने वाले समय में आपके जीवन में कुछ नए संकट आ सकते हैं जो कि एक अच्छी बात बिल्कुल भी नहीं है।
तो दोस्तो ऐसे में यदि आपने सपने में रुका हुआ आरा देखा है तो आपको थोड़ा सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए वैसे इसका प्रभाव अत्यधिक नाकरात्मक तो बिल्कुल भी नहीं है और यदि आपने चलता हुआ आरा देखा है तो आपको खुश होना चाहिए।

शुरू से उम्मीद करता हूं कि जो जानकारी मैंने आपको दी है वह आपको पसंद आई होगी इस तरह की ओर जानकारियों के लिए आप हमारी फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हैं वीडियोस के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और हमारे इस आर्टिकल को आप सोशल मीडिया में शेयर करना तो बिल्कुल भी ना भूलें।

क्योंकि शेयरिंग ही केयरीग है।


0 comments:

Post a Comment

buy e-book for 2000+ sapano ke matalab

loading...

Popular Posts