सपने में इमारत देखना/sapne me imarat dekhana

सपने में इमारत देखना
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आर्वत इंडिया में और आज हम बात करेंगे सपने में इमारत देखना इसका क्या प्रभाव होता है इसका क्या फल होता है।
सपने में इमारत देखना

जहां तक बात करें दोस्तों इमारत की तो हमारे इर्द-गर्द हमेशा इमारतों को देखते रहते हैं ऊंची ऊंची विशाल इमारतें और ऐसे में यदि सपने में हमको इमारत दिख जाए तो फिर इसका क्या प्रभाव होगा क्या यह कोई सकारात्मक प्रभाव देने वाला स्वप्न है यह इसका कोई प्रभाव नकारात्मक होगा अगर संबंध में क्या कहता है तो चलिए जानते हैं।

 स्वप्न विज्ञान के अनुसार

दोस्तों स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में इमारत देखना 2 तरह के फल देने वाला या प्रभाव दिखाने वाला स्वप्न है यहां पर यह बात मैं कहना चाहूंगा कि दोनों ही प्रभाव यह स्वप्न फल शुभ है सकारात्मक हैं उनका प्रभाव आपके जीवन पर उन्नति लाने वाला होगा वह कौन से हैं वह दो प्रभाव।

मान सम्मान की वृद्धि

यदि सपने में आप इमारत देखते हैं तो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जिस तरह इमारतें विशाल ऊंची और अजीब होते हैं उसी तरह आपका सम्मान भी अब इन इमारतों की तरह विशाल होने वाला है और आप के सम्मान में वृद्धि होने वाली है जो कि एक अच्छी बात है।

धन लाभ होगा

सपने में इमारत देखने के संबंध में जो दूसरा प्रभाव  वह यह है कि आपको आने वाले समय में भारी धन-लाभ होने वाला है या नहीं की आपको कहीं ना कहीं से रुपए पैसे प्राप्त होंगे यह संपत्ति चल या अचल किसी भी रुप में हो सकती है अभी निर्भर करता है कि आपको किस माध्यम से पैसा मिलने वाला है यहां पर यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि वह चल होगी अचल होगी लेकिन हां लाभ होगा यह निश्चित है।

उम्मीद करता हूं कि दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आई है तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें क्योंकि शेयरिंग इस बेस्ट केयरिंग आपके इस सहयोग से हमें प्रेरणा मिलेगी इस तरह की और जानकारियां आप तक पहुंचाने की
धन्यवाद

2 comments:

  1. बकवास हे घुमा घुमा के एक ही बात बता रहा हे तू

    ReplyDelete
  2. Imarat ko todte Hue dekhne ka kya matlab hai

    ReplyDelete

buy e-book for 2000+ sapano ke matalab

loading...

Popular Posts